हजारीबाग, 30 अगस्त . Jharkhand के हजारीबाग में Saturday को दिशा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की. उन्होंने लघु उद्योगों को आत्मनिर्भर India की रीढ़ बताया.
हजारीबाग पहुंचीं Union Minister अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर सभी उद्यमियों और कर्मियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में लघु उद्योगों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. यह 2047 तक विकसित India बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी India और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों को मजबूती मिल रही है. साथ ही स्टार्टअप इंडिया को भी नई ऊर्जा मिल रही है. अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि केंद्र Government लघु और कुटीर उद्योगों के विकास के लिए मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाली कई योजनाएं चला रही है. इन प्रयासों से आने वाले समय में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और Prime Minister का 2047 तक विकसित India का सपना साकार होगा.
गौरतलब है कि आर्थिक सशक्तिकरण में लघु उद्योगों की अहम भूमिका को देखते हुए देश में हर साल 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 30 अगस्त, 2001 को हुई थी.
इस वर्ष 2025 में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना, रोजगार सृजन, आर्थिक और कौशल विकास के साथ-साथ इनोवेशन को बढ़ावा देना है. India Government ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कई पहल शुरू की हैं. इनमें उद्यम पंजीकरण पोर्टल, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी, एसएफयूआरटीआई (स्फूर्ति) योजना और एमएसई के लिए सार्वजनिक खरीद नीति जैसी योजनाएं शामिल हैं.
वहीं, Union Minister ने कहा कि दिशा की बैठक से लोगों को काफी उम्मीद होती है. इस मीटिंग में पेयजल और स्वास्थ्य को लेकर कई लोगों ने समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि अगर पेयजल को लेकर कहीं समस्या आ रही है तो छोटे-छोटे फंड का भी उपयोग करके उसे दुरुस्त किया जा सकता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बैठक में सांसद, विधायक और उनके प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्या से लोगों को अवगत कराते हैं, ताकि समस्या का समाधान हो सके.
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी कहा कि बैठक सकारात्मक होती है, क्योंकि इसमें तमाम योजना और समस्याओं का रिव्यू किया जाता है. उन्होंने भी दुख जाहिर किया कि जिले में पेयजल को लेकर समस्या है. साथ ही पिछले बार जो मुद्दे उठे थे, उनका समाधान नहीं हो पाया है.
इस बैठक में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी और मांडू विधायक तिवारी महतो शामिल हुए.
–
डीकेपी/