![]()
Lucknow, 19 नवंबर . योगी Government के प्रयास से उत्तर प्रदेश में अन्नदाता किसान साल दर साल समृद्ध हो रहे हैं. आंकड़े बता रहे हैं कि योगी Government उत्तर प्रदेश के किसानों की समृद्धि में सहायक बन रही है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक तरफ जहां क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों से तेजी से धान खरीद हो रही है, वहीं योगी Government की नियमित मॉनीटरिंग से किसानों को समय से भुगतान भी किया जा रहा है.
विपणन सत्र 2025-26 के तहत Wednesday तक 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद की गई. इस एवज में धान किसानों को अब तक 852.24 करोड़ रुपए भुगतान भी कर दिया गया. यही नहीं, बाजरा के किसानों को भी Wednesday तक 168.39 करोड़ का भुगतान उनके खाते में किया गया.
किसानों के हित में योगी Government साल दर साल अपने प्रयासों में वृद्धि कर रही है. योगी Government के निर्देश पर किसानों को 48 घंटे में भुगतान की व्यवस्था की जा रही है. धान किसानों को किए गए भुगतान का आंकड़ा देखें, तो सत्र 2024-25 (19 नवंबर) तक 848.19 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था. वहीं, 19 नवंबर 2025-26 में यह आंकड़ा 852.24 करोड़ रुपए पहुंच गया.
खाद्य व रसद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अब तक 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद की जा चुकी है. इस वर्ष Governmentी क्रय केंद्रों पर धान बिक्री के लिए अब तक 4,40,318 किसानों ने पंजीकरण भी करा लिया है. धान खरीद के लिए 4171 क्रय केंद्र भी स्थापित कर लिए गए हैं.
श्रीअन्न को बढ़ावा देने वाली डबल इंजन Government की नीतियां किसानों के लिए कारगर बन रही हैं. उत्तर प्रदेश के आंकड़े इस तथ्य की पुष्टि करते हैं. बाजरा किसानों को भी भुगतान समय पर किया जा रहा है. पिछले वर्ष (2024-25) में 19 नवंबर तक बाजरा किसानों को 56.28 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया गया था, जो इस वर्ष कई गुना बढ़ गया है. 2025-26 में 19 नवंबर तक बाजरा किसानों को 168.39 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,775 रुपए तय किया गया है और बाजरा की खरीद प्रदेश के सिर्फ 33 जनपदों में ही हो रही है.
एक नजर (विपणन सत्र 2025-26)
धान किसानों को भुगतान- 852.24 करोड़
बाजरा किसानों को भुगतान- 168.39 करोड़
(सत्र 2024-25)
धान किसानों को भुगतान- 848.19 करोड़
बाजरा किसानों को भुगतान- 56.28 करोड़
(सत्र 2025-26)
धान के लिए पंजीकृत किसान- 4,40,318
धान क्रय- 4.12 लाख मीट्रिक टन
किसान, जिनसे धान खरीद हुई – 70 हजार से अधिक
क्रय केंद्र स्थापित- 4171
–
एसके/एबीएम