पीएम किसान योजना से खरीफ सीजन में अन्नदाताओं को मिलेगा लाभ : मोहन चरण माझी

भुवनेश्वर, 2 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Saturday को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देश भर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ का प्रत्यक्ष लाभ मिला है.

ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों को, खासकर खरीफ सीजन के दौरान काफी लाभ होगा.

ओडिशा में लगभग 35 लाख किसानों को इस योजना के तहत कुल 697 करोड़ प्राप्त हुए.

Chief Minister माझी ने कहा, “डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाने वाली यह राशि पारदर्शिता सुनिश्चित करती है. अप्रैल से जुलाई के बीच बीज, उर्वरक, उपकरण और अन्य कृषि आवश्यकताओं की खरीद के लिए समय पर सहायता प्रदान करती है.”

Chief Minister माझी ने कहा, “पीएम-किसान योजना के साथ-साथ हमारा राज्य सीएम-किसान योजना के तहत 50 लाख किसानों को दो समान किश्तों में प्रति वर्ष 4,000 रुपए प्रदान करता है. इससे उन्हें बीज, कीटनाशक और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने में मदद मिलती है.”

उन्होंने बताया कि State government न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 800 रुपए प्रति क्विंटल अधिक इनपुट सब्सिडी दे रही है, जिससे धान का खरीद मूल्य अब 3,100 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.

Chief Minister ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई सुभद्रा योजना के बारे में भी बताया. इस योजना के तहत, महिला लाभार्थियों को दो समान किश्तों में प्रति वर्ष 10,000 रुपए मिलते हैं.

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ओडिशा के प्रत्येक किसान परिवार को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सालाना लगभग 30,000 रुपए प्राप्त हों.”

एकेएस/एबीएम