मुंबई, 8 मई . अभिनेत्री निमरत कौर, रिद्धि डोगरा और अमोल पाराशर स्टारर वेब सीरीज ‘कुल’ हाल ही में रिलीज हो चुकी है. जियो हॉटस्टार पर रिलीज सीरीज को दर्शक पसंद कर रहे हैं. अभिनेता अंकित सिवाच इसमें सीबीआई अधिकारी की भूमिका में हैं. उन्होंने बताया कि सीरीज में उनका किरदार दमदार है और इसमें काम करके वह बहुत उत्साहित हैं.
सीरीज में काम करने के अनुभव और किरदार के बारे में उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे थे और अब एक सीबीआई अधिकारी की भूमिका में उन्हें अपने अभिनय का एक और पहलू दिखाने का मौका मिला.
अपने किरदार के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव के बारे में अंकित ने कहा, “मेरा पहला शो ‘चक्रव्यूह’ साल 2017 में आया था. मैं उसमें एक पुलिस वाले की भूमिका में था. वह मेरा पहला शो था, तो मुझे हमेशा लगता था कि मैं हर तरह के किरदार में बेहतरीन तरीके से फिट हो सकता हूं. मेरे परिवार में पुलिस अधिकारी हैं. मेरे चाचा पुलिस में हैं. मैं खास तरह की बॉडी लैंग्वेज जानता हूं. ऐसे में ‘कुल’ में अपने इस किरदार को निभाने में मुझे मदद भी मिली.
अंकित ने कहा, “जब भी मुझे ऐसे किरदार निभाने को मिलते हैं जो गंभीर होते हैं, जिनका व्यक्तित्व हावी होता है, तो मैं अपने दादा और पिता से टिप्स लेता हूं और उनसे सीखता हूं. क्योंकि ये दो ऐसे लोग हैं, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा मानता हूं.”
अंकित ने बताया कि वह उनकी नकल करने की कोशिश नहीं करते, बल्कि उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनकी आवाज को अपनाते हैं. कोई और बनने की कोशिश करने की बजाय, मैं जितना संभव हो उतना स्वाभाविक होने की कोशिश करता हूं और उस किरदार के लिए इतना काफी होता है.”
अमोल पराशर, निमरत कौर और रिद्धि डोगरा स्टारर सीरीज बीकानेर के शाही परिवार की कहानी कहती है, जिसमें सत्ता के लिए संघर्ष शुरू होता है.
‘कुल’ 2 मई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जिसका निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी डिजिटल के तहत किया है. सीरीज का निर्देशन साहिर रजा ने किया है.
–
एमटी/एकेजे