New Delhi, 9 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह सिनेमा में अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. उनका नया गाना ‘साड़ी ए बलम’ रिलीज हो गया है.
एक्ट्रेस की फिल्में इतनी पारिवारिक होती हैं कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फिल्म को बिना हिचकिचाहट के देख सकते हैं. अब एक्ट्रेस फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने नए गानों को लेकर social media पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
अंजना सिंह का नया गाना ‘साड़ी ए बलम’ रिलीज हो चुका है और social media पर गर्दा उड़ा रहा है. गाने में अंजना प्रशांत सिंह के साथ दिख रही हैं.
गाने में एक्ट्रेस अपने ऑनस्क्रीन पति प्रशांत सिंह से बंदूक लेकर नई-नई साड़ियों की डिमांड कर रही हैं और कह रही हैं कि महीने के 30 दिन उन्हें अलग-अलग रंग की साड़ी चाहिए. बेचारे प्रशांत सिंह को भी डर की वजह से अंजना को साड़ी दिलाने के लिए हां करनी पड़ती है.
गाने को आरती भारद्वाज ने गाया है और गाने के लिरिक्स यादव नीरज ने लिखे हैं. गाने को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल चैनल अंजना सिंह व्लॉग पर शेयर किया है. फैंस भी गाने को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह, करवाचौथ से पहले ही ऐसा गाना…अब पत्नियां ऐसे ही अपने पति से डिमांड करेंगी.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “गजब, पति-पत्नी के प्यार को दिखाता है ये गाना.”
बता दें कि अंजना सिंह ने पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद में खुलकर एक्टर का सपोर्ट किया.
पवन सिंह को सपोर्ट करते हुए उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर लिखा था, “पूछो ना हमारी पहचान कहां तक है…तुम बदनाम करो, तुम्हारी औकात जहां तक है.”
हाल ही में पवन सिंह ने भी चुनाव लड़ने का दबाव बनाने का आरोप पत्नी ज्योति सिंह पर लगाया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अंजना की कई फिल्में टीवी और यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें ‘छोटकी दीदी बड़की दीदी’, ‘मासूम हाउसवाइफ’, ‘आपन कहाय वाला केबा’,’ और ‘किसान बहुरिया’ शामिल हैं, जबकि उनकी ‘बेलन वाली बहू’, ‘चटोरी बहू-2’, ‘कुश्ती’, और ‘महिमा गायत्री मां की’ जल्द आने वाली हैं.
‘कुश्ती’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें वो पहलवान बनी हैं. फिल्म का ट्रेलर आना बाकी है, लेकिन फैंस एक्ट्रेस के इस अवतार को देखने के लिए बेताब हैं.
–
पीएस/वीसी