बिहार चुनाव को लेकर अनिल विज का विपक्ष पर निशाना, बोले-चुनाव में जो रोता है वो खोता है

अंबाला, 11 नवंबर . Haryana Government में मंत्री अनिल विज ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बना रही है. बाकी सभी पार्टियां धराशायी हो चुकी हैं और रोज शिकायतें लगा रही हैं.

अंबाला में अनिल विज की ओर से यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार में 122 सीटों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. पोलिंग बूथों पर भारी तादाद में मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. एनडीए और महागठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि वे बिहार में अगली Government बनाने जा रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि बिहार में एनडीए अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित है, लेकिन विपक्षी दल लगातार शिकायतें कर रहे हैं. इससे एक चीज तो साफ है कि चुनाव में जो रोता है, वो खोता है.

अनिल विज ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना को दुखद बताया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. सारी सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही मामले के सबूत सामने आएंगे.

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हमें Prime Minister Narendra Modi, देश की सेना और Police पर पूरा भरोसा है. अगर कोई ऐसा कृत्य करता है, तो वह ज्यादा दिन बच नहीं सकता.

उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ विस्फोट हृदय को व्यथित कर देने वाला है. इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल एवं प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. ईश्वर सभी को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति प्रदान करें.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गौरव गौतम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों से विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

डीकेएम/वीसी