अहमदाबाद विमान हादसे की जांच होनी चाहिए : अनिल विज

अंबाला, 13 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के निधन पर Haryana सरकार में मंत्री अनिल विज ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, जिसमें कई लोगों की जानें चली गईं. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

Friday को मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है, इस तरह से कई लोगों की जानें चली गईं. उनमें से एक हमारे पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी थे, जो एक बहुत ही योग्य नेता थे और संगठन के लिए लगन से काम करते थे. वह वर्तमान में पंजाब के प्रभारी थे. उनका जाना पार्टी और राष्ट्र दोनों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. भगवान सभी पीड़ित परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें.

विपक्ष की ओर से विमान हादसे की जांच की मांग पर अनिल विज ने कहा कि विपक्ष कहे या न कहे, कोई कहे या न कहे, विमान दुर्घटना की जांच हमेशा सभी परिस्थितियों में होती है. छोटी-मोटी दुर्घटनाओं की भी जांच होती है और यह कोई अपवाद नहीं है. आज हमारे Prime Minister मोदी, जिनका दिल हर भारतीय के लिए धड़कता है, उन्होंने सभी अन्य जिम्मेदारियों को एक तरफ रखकर खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वह सिविल अस्पताल गए और घायलों से मुलाकात की. वह अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स डीवीआर मिल गया है, जिसमें सारा रिकॉर्ड होता है.

वहीं, बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग पर अनिल विज ने कहा कि ऐसी खबरें मिली हैं. Prime Minister मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी चीजों पर नजर बनाए हुए हैं. देश के लिए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है.

डीकेएम/एबीएम