नई दिल्ली, 9 नवंबर . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की काउंसिल का गठन शनिवार को किया गया. इसमें मनोनीत हुए चेयरमैन और उपाध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने दिल्ली राज निवास में अपने पदों की शपथ ली.
भारतीय जनता पार्टी के वाल्मीकि समाज से आने वाले अनिल वाल्मीकि ने परिषद के सदस्य के रूप में आज अपना पदभार संभाला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव तथा नई दिल्ली सीट से सांसद बांसुरी स्वराज का आभार प्रकट किया.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “वाल्मीकि समाज की ओर से मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करता हूं, क्योंकि पिछले 14 साल से हम यह मांग कर रहे थे कि हमारे समाज का एक प्रतिनिधि इस क्षेत्र में नेतृत्व करे, जो कि मुख्य रूप से वाल्मीकि समाज का क्षेत्र है. चौदह साल से इस नेतृत्व की कमी थी. हमारे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को शीर्ष नेतृत्व के पास सही तरीके से पहुंचाया, और आज हमें यह तोहफा मिला है. मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस मांग को समझा और उसे पूरा किया.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता यह होगी कि जो हमारे स्थानीय लोग हैं, खासकर एनडीएमसी में सफाई कर्मचारियों से लेकर अन्य विभागों में काम करने वाले हमारे मजदूर भाई-बहन, उनके लिए हम सबसे पहले काम करेंगे. जिन विभागों में कर्मचारियों की समस्याएं लंबित हैं, जैसे कि डेथ केस से जुड़े मुद्दे, उनको प्राथमिकता से हल करेंगे. यह एक स्पष्ट संदेश है आम आदमी पार्टी के लिए, जो हमेशा दावा करती थी कि वाल्मीकि समाज और दलित समाज उसकी “जेब में” हैं, और कांग्रेस भी पिछले 65 साल से यही गुमराह करती रही थी. आज भारतीय जनता पार्टी ने इस तोहफे के रूप में उनकी सोच को नकारते हुए वाल्मीकि समाज को सम्मान दिया है.”
–
पीएसएम/एकेजे