![]()
चंडीगढ़, 12 जुलाई . पंजाब Government के वरिष्ठ मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने Gujarat की भाजपा Government पर तीखा हमला बोला है. चीमा ने आरोप लगाया कि Gujarat की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वहां से पंजाब के व्यापारियों को फोन पर धमकाने की छूट दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा Government की नाकामी के कारण बिश्नोई जैसे अपराधी बेखौफ होकर अपनी गतिविधियां चला रहे हैं. हरपाल सिंह चीमा के इस बयान पर पंजाब भाजपा के नेता अनिल सरीन ने तीखा पलटवार किया.
अनिल सरीन ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) Government ने ही लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों को पनपने का मौका दिया. गैंगस्टरों के साथ उनकी क्या साठगांठ थी, ये पूरी दुनिया जानती है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब Government क्यों गैंगस्टर पर सख्ती से नहीं निपटती. पंजाब Government को संरक्षण देने की बजाय गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
सरीन ने कहा, “कानून-व्यवस्था बनाए रखना और जनता के जानमाल की रक्षा करना राज्य Government की जिम्मेदारी है, लेकिन ‘आप’ Government इस मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है. पंजाब में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए राज्य Government को कड़े कदम उठाने चाहिए.”
अनिल सरीन ने चीमा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दूसरों पर दोष मढ़ने के बजाय पंजाब Government को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है, जिसका अनुसरण पंजाब Government को करना चाहिए.
वहीं, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी (आप) Government पर तीखा हमला बोला और पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर Chief Minister भगवंत मान और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी की Government नहीं, बल्कि केजरीवाल और भगवंत मान की गुंडागर्दी की Government चल रही है. मोगा में दिनदिहाड़े एक डॉक्टर को गोली मार दी गई, अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या कर दी गई. व्यापारी वर्ग पर हमले हो रहे हैं. पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. ‘आप’ के शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जबकि आम जनता और व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं.
–
एकेएस/एबीएम