अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘तेजाब’ के 37 साल पूरे

Mumbai , 11 नवंबर . माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘तेजाब’ के रिलीज को 37 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया.

अल्ट्रा प्ले ओटीटी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक सीन का क्लिप शेयर किया, जिसमें माधुरी और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं.

उन्होंने रिलीज का जश्न मनाते हुए लिखा, “फिल्म ‘तेजाब’ को 37 साल पूरे हो गए हैं.

उन्होंने आगे लिखा, “शानदार एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म, जिसने मोहिनी को डांस करवाया था. अनिल और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म.”

हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘तेजाब’ साल 1988 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनिल और माधुरी के अलावा, चंकी पांडे और किरण कुमार जैसे कई सितारे नजर आए थे.

फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म का सॉन्ग ‘एक दो तीन’ काफी हिट रहा था. बताया जाता है कि Actress ने इस गाने से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी.

Actress के लिए यह फिल्म एक बड़ा ब्रेक था. फिल्म के रिलीज के बाद Actress रातोंरात स्टार बन गई थी.

फिल्म का निर्देशन एन. चंद्रा ने किया था, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज नहलानी थे. फिल्म की कहानी महेश नाम के लड़के के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसके किरदार को पर्दे पर अनिल कपूर ने जीवंत किया था. फिल्म में महेश मोहिनी नाम की लड़की से प्यार करता है. वह नौसेना की नौकरी छोड़ने के बाद अपने माता-पिता के हत्यारों से बदला लेने के लिए एक गैंगस्टर बन जाता है.

इसका कई भाषाओं में रीमेक वर्जन बनाया गया था. तेलुगु सिनेमा में ‘टू टाउन राउडी’ नाम से रीमेक बनी थी. इस फिल्म में दग्गुबाती वेंकटेश मुख्य भूमिका में थे. वहीं, तमिल में ‘रोजावाई किलाथे’ नाम से रीमेक बनी, जिसमें अर्जुन मुख्य भूमिका में थे.

एनएस/एबीएम