महाविकास अघाड़ी को सरकार बनाने का मौका देगी जनता : अनिल देसाई

अमरावती, 29 अक्टूबर . महाराष्ट्र के अमरावती से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील देशमुख ने अपना नामांकन पत्र दाखिल क‍िया. इस दौरान शिवसेना यूबीटी नेता अनिल देसाई भी मौजूद रहे.

नामांकन के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अनिल देसाई ने कहा कि इंडिया गठबंधन विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी. जनता इस बार महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को चुनने का काम करेगी. बतौर सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के दौरान बेहतर काम किया है. ऐसे में जनता का रुझान महाविकास अघाड़ी की तरफ है. चुनाव आयोग से हम पारदर्शिता पूर्ण चुनाव की मांग करते हैं. भाजपा की चाल इस बार नाकाम होगी और जनता हमें सरकार बनाने का मौका देगी.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की गतिविध‍ियों को लेकर महाराष्ट्र काफी पिछड़ गया है. बेरोजगारी का स्तर बढ़ चुका है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, युवाओं के लिए समस्या ही समस्या है. ऐसे में मुद्दों की भरमार है. हम इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और चुनावी मैदान को फतह करेंगे.

बता दें कि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने हाल ही में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था. इसके तहत गठबंधन के तीनों दलों के बीच 288 विधानसभा सीटों में 255 सीटें निर्धारित की गई हैं, इसमें से प्रत्येक को 85 सीटें मिलेंगी.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने का प्रयास कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में हैं.

एकेएस/