गढ़वाल, 22 अगस्त . BJP MP अनिल बलूनी ने उनके Lok Sabha क्षेत्र गढ़वाल से यूएई भेजे गए सेब को लेकर किसानों को बधाई दी. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया.
गढ़वाल से BJP MP अनिल बलूनी ने Union Minister पीयूष गोयल के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि मेरे Lok Sabha क्षेत्र गढ़वाल के किसानों द्वारा उत्पादित सेब का यूएई के लिए एक्सपोर्ट होना गढ़वाल सहित पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हमारी Government किसान के उत्पादों को सही मूल्य उपलब्ध कराने के साथ-साथ विश्व के बाजारों के दरवाजे भी खोल रही है, जिससे उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो रही है.
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए मैं गढ़वाल के किसानों को हार्दिक बधाई देता हूं और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट करता हूं.
इससे पहले Union Minister पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि देहरादून से Dubai , पौड़ी से हमारे 1.2 मीट्रिक टन स्वदेशी गढ़वाली सेब की पहली परीक्षण खेप यूएई के बाजार में भेजी गई. मांग बढ़ने पर उत्तराखंड के किसानों को अपनी मेहनत का ज्यादा मुनाफा मिलेगा.
बता दें कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने Thursday को देहरादून से Dubai के लिए 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब (किंग रोट किस्म) की पहली परीक्षण खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह परीक्षण खेप कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से संभव हो पाई, जो India Government के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है. यह पहल उत्तराखंड से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
Dubai के लिए गढ़वाली सेब की यह पहली खेप एक आशाजनक यात्रा की शुरुआत है. इस परीक्षण से प्राप्त अनुभव शीत श्रृंखला प्रबंधन, फसल-उपरांत संचालन तथा लॉजिस्टिक ढांचे को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे. एपीडा और उत्तराखंड Government के संयुक्त प्रयासों से अधिक किसानों के समूह लाभान्वित होंगे तथा आने वाले वर्षों में निर्यात गंतव्य दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप तक भी विस्तारित किए जाने की संभावना है.
–
डीकेपी/