चुनाव प्रचार के क्रम में रामनगर पहुंचे अनिल बलूनी, मां गर्जिया देवी का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली, 9 अप्रैल . चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरू हो गई है. इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन यानी 9 से 17 अप्रैल तक चलेगी. देशभर के सभी मंदिरों में मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों का तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम दलों के नेताओं के अलावा आम जनता तक सोशल मीडिया पर नवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी भी नवरात्रि के पहले दिन रामनगर में स्थित दुनिया के प्रसिद्ध मंदिर गर्जिया देवी पहुंचे. जहां उन्होंने मां गर्जिया देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया.

भाजपा नेता अनिल बलूनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आज नवरात्र का पहला दिन है. आज शैलपुत्री के रूप में मां की आराधना होती है. रामनगर के निकट ऊंची शिला पर विराजमान मां गर्जिया देवी के दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया. मां सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें. मां हमें शक्ति दें कि हम विकसित भारत संकल्प के सिपाही बनकर मां भारती को पराकाष्ठा के समर्पण से सुशोभित करें.”

इस दौरान अनिल बलूनी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गर्जिया देवी मंदिर परिसर में जिन लोगों की दुकानें जलकर खाक हो गई थी, उनसे भी बात की.

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ”गर्जिया मंदिर परिसर में कल प्रसाद की दुकानों में आग लगने से लगभग 35 से अधिक दुकानें स्वाहा हो गई. आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रभावित परिवारों से मिला, उन्हें ढाढस बंधाया. भाजपा परिवार इस घड़ी में उनके साथ है. हर स्तर की मानवीय संवेदनाओं के साथ हम उनके साथ खड़े रहेंगे. जिलाधिकारी से बात करके उन्हें तत्काल राहत राशि देने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी तत्काल यह विषय आ गया था. मुख्यमंत्री पीड़ितों की त्वरित सहायता करेंगे, मैं भी उनसे अनुरोध करूंगा, ताकि दैनिक मेहनत करके जीविकोपार्जन करने वाले दुकानदार पुनः मुख्यधारा में लौटें.”

एसके/