उत्तर प्रदेश : सिद्धार्थनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

सिद्धार्थनगर, 4 नवंबर . उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों ने पथराव किया. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है.

मामला डुमरियागंज नगर पंचायत के माली मैनहा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु सोमवार शाम मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे. तभी क्षेत्र में स्थित मस्जिद के पास से कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिमा पर पथराव कर दिया, जिससे मां लक्ष्मी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई.

इसके अलावा जिस ट्रैक्टर ट्रॉली में प्रतिमा को ले जाया जा रहा था, उसमें सवार दो लड़कियों को भी चोट लग गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बीच चौराहे पर जाम लगा दिया. उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पत्थरबाजी की घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरियागंज के एसडीएम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के ही बहराइच में 13 अक्टूबर को मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. बाद में एक 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान घर, दुकान, अस्पताल, बाइक और कारों में आग लगा दी गई. पुलिस के अनुसार, 13 से 16 अक्टूबर के बीच छह नामजद समेत लगभग 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज किए गए. इस मामले में 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

एफएम/एकेजे