Thursday , 28 September 2023

Udaipur प्रेम विवाह से खफा परिजनों ने किया हमला

Udaipur. सूरजपोल थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से खफा परिजनों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. Police के अनुसार चंद प्रकाश पुत्र छगनलाल जैन निवासी कालाजी गोराजी ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र अर्पण जैन ने पड़ोस में रहने वाली लड़की वंशिता पुत्री भगवानलाल सोनी से 12 जून 2023 को विवाह कर पंजीयन किया था, तब से पुत्र व पुत्रवधु परिवार से अलग रह रहे हैं.

इन दोनों को भगवानलाल, उसका भतीजा गोपाल सोनी व परिवारजनों की निरंतर धमकी मिल रही थी, जिससे वे शहर Udaipur से अन्यत्र जगह पर चले गए थे. उसके पश्चात हाईकोर्ट में उपस्थित होकर उन्होंने रिट पीटीशन दायर की व अपनी सुरक्षा की मांग की, जिसमें Police थाना सूरजपोल भगवानलाल, इसकी पत्नी सीमा, गोपाल सोनी के विरुद्ध आदेश 3 अगस्त को पारित कर वंशिता की सुरक्षा के लिए आदेशित किया गया था. अर्पण व वंशिता के विवाह से भगवानलाल, गोपाल सोनी व उसके सहयोगी खफा हो गए. इसी बात को लेकर आरोपियों ने जवाई सौरम जैन निवासी सेक्टर 4 के साथ उनकी दुकान पर जाकर मारपीट की.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …