आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव : जेएसपी ने निडदवोलु विधानसभा क्षेत्र से उतारा प्रत्‍याशी

अमरावती, 11 मार्च . आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने सोमवार को निडदवोलु विधानसभा क्षेत्र से कंडुला दुर्गेश को मैदान में उतारा है.

अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने छठे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

जेएसपी के एक बयान के अनुसार, “पवन कल्याण ने पार्टी की संयुक्त पूर्वी गोदावरी इकाई के अध्यक्ष दुर्गेश को मंजूरी दे दी है. वह गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.”

यह घोषणा टीडीपी, बीजेपी और जेएसपी के आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने के दो दिन बाद की गई.

वहीं, त्रिपक्षीय गठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा नहीं की है.

पिछले महीने टीडीपी और जेएसपी ने सीट शेयरिंग की घोषणा की थी. टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने पवन कल्याण की पार्टी के लिए 175 विधानसभा सीटों में से 24 और 25 लोकसभा सीटों में से तीन सीटें छोड़ दी थी.

24 फरवरी को पवन कल्याण के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नायडू ने 94 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. वहीं, पवन कल्याण ने पांच विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

भाजपा के गठबंधन में शामिल होने के लिए आगे आने के बाद नायडू और पवन कल्याण दोनों ने गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा के साथ दो दौर की बातचीत की.

2019 के चुनावों में निडदवोलु सीट वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के जी. श्रीनिवास नायडू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीडीपी के बी. शेषा राव को 21,688 वोटों से हराकर जीती थी. बसपा और वाम दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली जेएसपी की अतिकला राम्याश्री तीसरे स्थान पर रहीं थी.

एमकेएस/एबीएम