जम्मू, 25 फरवरी . देशभर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिरों के साज-सजावट के साथ शिव भक्तों ने भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की है. मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. बुधवार सुबह से ही शिवालय पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंचने वाली है. इसे लेकर शिव मंदिरों में सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर के शिव मंदिरों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
महाशिवरात्रि के अवसर पर जम्मू के रणबीरेश्वर मंदिर, शंभू मंदिर और अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को शिव और मां पार्वती के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए.
न्यूज एजेंसी ने मंदिरों के पुजारियों से महाशिवरात्रि पर चल रही तैयारियों को बारे में जाना. शंभू मंदिर के पुजारी द्वारकानाथ ने कहा कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों से अपील है कि वह आराम से आएं और दर्शन करें. यहां आयोजित मेले में बच्चों को लेकर आएं. इससे बच्चे सनातन के बारे में समझ सकेंगे. शिव की आराधना करने से मन को शांति मिलती है. सभी मनोकामना पूर्ण होती है. यहां पर ट्रैफिक पुलिस भी यातायात आवाजाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात रहेगी. कल बारिश होने की भी उम्मीद है.
रणबीरेश्वर मंदिर के पुजारी सुनील शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव की शादी से संबंधित है. इस मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिव जी की झांकी निकलेगी. भगवान शिव की आरती होगी. शाम को चार पहर का पूजन होगा. भक्तों से अपील करते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर के प्राचीन मंदिरों में से एक में भगवान शिव का दर्शन करने आएं.
–
डीकेएम/