रायबरेली, 4 फरवरी . उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. खुदाई के दौरान मिली ये मूर्तियां एक हजार वर्ष पुरानी बताई जा रही हैं. इन मूर्तियों पर कुछ लिखा हुआ भी है.
दरअसल, रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित सुरसना गांव में एक मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा था. मंदिर की खुदाई के दौरान जमीन के 7 फीट नीचे प्राचीन मूर्तियां मिली. इसके बाद मामले की जानकारी तुरंत ही प्रशासन को दी गई.
खुदाई के बाद सभी मूर्तियों को जमीन से बाहर निकाला गया. इनमें अलग-अलग तरह की मूर्तियां थी, जिसमें से कुछ मूर्तियों पर कुछ लिखा हुआ भी था.
एसडीएम डलमऊ रजित राम गुप्ता ने बताया कि गांव में एक पुराना मंदिर है, जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा था. इसी दौरान करीब 50 से अधिक मूर्तियां खुदाई में बरामद की गई, जिनमें से 50 मूर्तियां खंडित मिली हैं और एक मूर्ति पूरी तरह ठीक है.
उन्होंने कहा, “बीते साल 5 दिसंबर से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने सोमवार को इसके बारे में बताया था. इसके बाद मौके पर आकर मूर्तियों को देखा गया है. सभी मूर्तियों की जांच के लिए एएसआई को पत्र लिखा जाएगा और उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
इससे पहले बीते साल संभल के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में कई साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया था. इस मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली थी. इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुंआ भी मिला था.
इसके अलावा खग्गू सराय के एक प्राचीन मंदिर के पास स्थित कुएं से खंडित मूर्ति भी निकली थी. यह घटना तब सामने आई थी, जब मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई की जा रही थी.
–
एफएम/एबीएम