अनंतनाग, 19 अगस्त . अनंतनाग पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी लगातार कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए बिजबेहरा में एक सक्रिय आतंकवादी की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है. यह कार्रवाई कानून के तहत की गई है और आतंकवाद के तंत्र को खत्म करने के लिए उठाया गया कदम है.
पुलिस ने गुरी, बिजबेहरा में खसरा नंबर 165 मिन के तहत आने वाली जमीन को सीज किया है. यह जमीन आदिल हुसैन थोकर, पुत्र वली मोहम्मद थोकर, निवासी गुरी, बिजबेहरा के नाम पर है, जो एक सक्रिय आतंकवादी के रूप में पहचाना गया है.
इस संपत्ति को सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कुर्क किया गया है. यह कदम गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 20, 38 और ईआईएमसीओ अधिनियम की धारा 2/3 के तहत दर्ज First Information Report नंबर 11/2023 के आधार पर उठाया गया है.
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में आतंकवाद के समर्थन ढांचे को तोड़ने के लिए की गई है. अनंतनाग पुलिस ने स्पष्ट किया कि जो लोग गैरकानूनी या देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं या उनकी मदद करते हैं, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी. इस अभियान का मकसद जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके. पुलिस ने यह भी कहा कि जिले में कानून का राज कायम रखना प्राथमिकता है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
आदिल हुसैन थोकर के खिलाफ यह कार्रवाई उसकी आतंकवादी गतिविधियों के सबूतों के आधार पर की गई है. पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल आतंकवादियों पर दबाव बढ़ेगा, बल्कि उनके समर्थकों को भी सबक मिलेगा. जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन रहे.
वहीं, अनंतनाग पुलिस ने दोहराया कि वे शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है.
–
एसएचके/एबीएम