आनंद महिंद्रा ने रोल बेचने वाले दिल्ली के 10 वर्षीय लड़के को की मदद की पेशकश

नई दिल्ली, 6 मई . महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोमवार को दिल्ली के एक 10 वर्षीय लड़के की मदद के लिए आगे आए. लड़का अपने पिता के निधन के बाद रोल बेच रहा है. उन्होंने कहा कि लड़के की शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए और उनका फाउंडेशन उसकी मदद करेगा.

एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए, महिंद्रा ने लड़के को अपना समर्थन दिया और परिवार के लिए उसके प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने लिखाख,”साहस, आपका नाम जसप्रीत है. लेकिन उसकी शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए. मेरा मानना है कि वह दिल्ली के तिलक नगर में है. अगर किसी के पास उसका संपर्क नंबर है, तो कृपया इसे शेयर करें. महिंद्रा फाउंडेशन टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे सहयोग कर सकते हैं.”

शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आईं.

एक यूजर ने लिखा, “वह हार नहीं मान रहा है. इस बच्चे ने जिम्मेदारी लेने और अपने लिए खड़े होने का फैसला किया है. उसका साहस प्रेरणादायक है, जो उसे विषम समय में खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहा है.”

एक अन्य यूजर ने कहा, “उसका साहस और ‘कभी हार न मानने वाला’ रवैया प्रेरणादायक है! उसे समाज से सहयोग मिलेगा.”

एक अन्य यूजर ने उल्लेख किया, “जसप्रीत निडर है! शिक्षा महत्वपूर्ण है. यह बहुत अच्छा है कि महिंद्रा फाउंडेशन उसकी शिक्षा में सहयोग के लिए आगे आ रहा है.”

/