राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का मिलेगा समर्थन : आनंद दुबे

Mumbai , 17 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं, जिस पर शिवसेना ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी समय-समय पर यात्रा करते हैं, जैसे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद भी किया करते थे. राहुल गांधी की जन आशीर्वाद यात्रा ने लोगों को जोड़ा और भारत को एकजुट किया. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी बात की. चुनाव आयोग को अपना दोस्त बनाकर जो मतदान में धोखाधड़ी होती है, उसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है. इस यात्रा की शुरुआत बिहार के सासाराम से हुई है और विश्वास है कि जनता का समर्थन मिलने पर यह मजबूत और सफल होगी. साथ ही अन्य राजनीतिक पक्ष भी इसमें शामिल होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने एक चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया है और अब वही “चोर मचाए शोर” की स्थिति है. जब सच्चाई सार्वजनिक रूप से सामने आएगी, तब भाजपा क्या कहेगी? भाजपा का चरित्र अपने विरोधियों को खत्म करना है और लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. राहुल गांधी ने सिर्फ सच उजागर किया है.

आनंद दुबे ने आगे कहा कि असली शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष और नाम शिवसेना है. हम Supreme court में चुनाव आयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें कई बार तारीखों पर टाल-मटोल हुई. पूरी दुनिया और भारत जानता है कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे द्वारा बनाई गई पार्टी है और जनता, कार्यकर्ता व संगठनों ने इसे स्वीकार किया है. अब हम आगामी तारीख पर अपना चुनाव चिन्ह और नाम पाने की उम्मीद करते हैं ताकि जनता के बीच अपनी पहचान मजबूत कर सकें और पुरानी बातें दोहरा सकें.

आनंद दुबे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का अल्पसंख्यकों को सुविधाएं देने का निर्णय स्वागत योग्य है. पहले इन सुविधाओं को केवल मुसलमानों तक सीमित माना जाता था, लेकिन वास्तव में जैन, सिख, ईसाई, पारसी और अन्य समुदाय भी अल्पसंख्यक हैं. सभी समुदायों को समान रूप से अधिकार और लाभ मिलने चाहिए.

एकेएस/एबीएम