Mumbai , 31 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिका की आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका दोस्त है या दुश्मन?
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ओर अमेरिका को भारत का मित्र बताते हैं और डोनाल्ड ट्रंप को अपना दोस्त कहते हैं, लेकिन ट्रंप ने बार-बार कहा है कि भारत-रूस और भारत-चीन व्यापार ठीक नहीं है. हम किसी से कैसे व्यापारिक संबंध रखते हैं. उससे अमेरिका को कष्ट क्यों होता है. ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की है. अब अमेरिका भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा है.
दुबे ने सवाल उठाया कि अमेरिका दोस्त है या दुश्मन? अभी तक के हालात को देखा जाए तो भारत और अमेरिका के अच्छे रिश्ते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत किससे व्यापार करे, ये हमारा आंतरिक मामला है. प्रधानमंत्री को चाहिए कि ट्रंप को स्पष्ट जवाब दें और देश की संप्रभुता पर कोई समझौता न करें. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा है कि भारत और रूस दोनों की अर्थव्यवस्था डूब गई है, यह बहुत ही शर्मनाक पोस्ट है. अमेरिका अपने लिए सरपंच होगा, हम आपके टुकड़ों पर पलने वाले देश नहीं हैं. हम आजाद और स्वाभिमानी देश हैं. बड़ी आबादी वाला देश है भारत, इतनी जनसंख्या अगर अमेरिका की हो जाएगी तो झेलना मुश्किल हो जाएगा. भारत ने पूरी दुनिया को दिशा दिखाई है. पीएम मोदी को ट्रंप के खिलाफ एक प्रेस वार्ता करके बता देना चाहिए कि वह एक देश के नेता हैं और विश्वगुरु हैं.
उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि भारत सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका चल सके. सरकार को केवल जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि ठोस कदम उठाने चाहिए. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपेक्षा है कि वे पहले के मंत्रियों से बेहतर काम करेंगे. खुशहाल किसान देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है. प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को मिलकर किसानों की समस्याओं का हल निकालना चाहिए, ताकि ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा सार्थक हो सके.
–
एएसएच/एबीएम