Mumbai , 31 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिका की आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका दोस्त है या दुश्मन?
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister मोदी एक ओर अमेरिका को India का मित्र बताते हैं और डोनाल्ड ट्रंप को अपना दोस्त कहते हैं, लेकिन ट्रंप ने बार-बार कहा है कि भारत-रूस और भारत-चीन व्यापार ठीक नहीं है. हम किसी से कैसे व्यापारिक संबंध रखते हैं. उससे अमेरिका को कष्ट क्यों होता है. ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की है. अब अमेरिका India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा है.
दुबे ने सवाल उठाया कि अमेरिका दोस्त है या दुश्मन? अभी तक के हालात को देखा जाए तो India और अमेरिका के अच्छे रिश्ते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि India किससे व्यापार करे, ये हमारा आंतरिक मामला है. Prime Minister को चाहिए कि ट्रंप को स्पष्ट जवाब दें और देश की संप्रभुता पर कोई समझौता न करें. अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा है कि India और रूस दोनों की अर्थव्यवस्था डूब गई है, यह बहुत ही शर्मनाक पोस्ट है. अमेरिका अपने लिए सरपंच होगा, हम आपके टुकड़ों पर पलने वाले देश नहीं हैं. हम आजाद और स्वाभिमानी देश हैं. बड़ी आबादी वाला देश है भारत, इतनी जनसंख्या अगर अमेरिका की हो जाएगी तो झेलना मुश्किल हो जाएगा. India ने पूरी दुनिया को दिशा दिखाई है. पीएम मोदी को ट्रंप के खिलाफ एक प्रेस वार्ता करके बता देना चाहिए कि वह एक देश के नेता हैं और विश्वगुरु हैं.
उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि India Government को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका चल सके. Government को केवल जुमलेबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि ठोस कदम उठाने चाहिए. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपेक्षा है कि वे पहले के मंत्रियों से बेहतर काम करेंगे. खुशहाल किसान देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है. Prime Minister और कृषि मंत्री को मिलकर किसानों की समस्याओं का हल निकालना चाहिए, ताकि ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा सार्थक हो सके.
–
एएसएच/एबीएम