पाकिस्‍तान विश्‍वास करने योग्‍य देश नहीं : आनंद दुबे

Mumbai , 23 जून . ईरान-इजराइल में बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका की ओर से हमला किए जाने के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. ऐसे में Pakistan ने दावा किया है कि उसे मालूम था कि अमेरिका ईरान पर हमला करेगा. उसने यहां तक कहा है कि अमेरिका ने इस हमले के लिए उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Pakistan किसी का सगा नहीं है, वह विश्वास करने योग्य नहीं है.

आनंद दुबे ने समाचार एजेंसी से कहा कि Pakistan किसी का सगा नहीं है. ऐसा कोई देश नहीं जिसे Pakistan ने धोखा न दिया हो, इसलिए उस पर अधिक विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है. ईरान, अजरबैजान और चीन जैसे देशों यह बात समझनी चाहिए जो Pakistan को अपना भाई मानते हैं. Pakistan हमेशा अपने हित के लिए दूसरों की पीठ में छुरा घोंपता रहा है. वह किसी का स्थायी मित्र नहीं हो सकता.

उन्होंने ईरान को Pakistan से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि ईरान को यह समझने की जरूरत है कि Pakistan कब, कैसे और किस तरह वार करता है.

पहलगाम हमले में आतंकवादियों को पनाह देने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि इस हमले को दो महीने से अधिक बीत चुका है, लेकिन अब तक चारों आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं. हम देश की खुफिया और जांच एजेंसियों से अपील करते हैं कि उन आतंकवादियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे. ऐसे लोगों से बातचीत नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है.

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के मोदी Government से ईरान का साथ देने की मांग पर उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि ईरान और इजरायल के बीच Prime Minister Narendra Modi मध्यस्थता करें और युद्ध विराम सुनिश्चित कराएं. India हमेशा शांति का पक्षधर रहा है और हम सब यही चाहते हैं कि दुनिया में अमन बना रहे. पीएम मोदी की वैश्विक छवि को देखते हुए यह जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है. यदि यह युद्ध नहीं रुका तो दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ सकती है.

ईरान के President की Prime Minister मोदी से फोन पर हुई बातचीत पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दोनों पक्षों को समझाकर पीछे हटने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि युद्ध टाला जा सके. दोनों देशों को आपस में बातचीत कर विवाद का समाधान निकालना चाहिए.

एएसएच/एकेजे