राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत उजागर कर रहे हैं : आनंद दुबे

Mumbai , 9 जुलाई . बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के प्रमुख नेता पटना की सड़कों पर उतरे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे और विरोध मार्च में शामिल हुए. इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत को उजागर कर रहे हैं.

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी लगातार बिहार जाकर वहां की जमीनी हकीकत को उजागर कर रहे हैं. भाजपा-जेडीयू सरकार ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह से विफल कर दिया है. बेरोजगारी चरम पर है और चुनाव आयोग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. इन मुद्दों पर आंदोलन करना, ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर मजदूरों और किसानों की आवाज उठाना जरूरी है. चाहे बिहार बंद हो या भारत बंद, राहुल गांधी जनता के हक के लिए लड़ रहे हैं. यह लड़ाई देश की सुरक्षा और लोकतंत्र बचाने की है.

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के मामले पर आनंद दुबे ने कहा, “एकनाथ शिंदे की पार्टी के विधायक संजय गायकवाड़ ने जिस तरह कैंटीन में किसी के साथ मारपीट की, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एक विधायक, जिस पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है, वह खुद इसका उल्लंघन कर रहा है. महाराष्ट्र की संस्कृति में गुंडागर्दी स्वीकार्य नहीं. क्या यह सरकार जवाबदेही से भाग रही है?”

उन्होंने भाषा विवाद पर कहा, “अगर महाराष्ट्र में किसी भाषा को प्राथमिकता दी जानी है, तो वह सबसे पहले मराठी होनी चाहिए. उसके बाद अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और बाकी 500 भाषाएं आती हैं. लेकिन मराठी में लिखना जरूरी है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में मराठी पहले है. आरएसएस भी कहती है कि हर राज्य की भाषा राष्ट्र की भाषा जैसी होनी चाहिए. हमारा उद्देश्य किसी भाषा के खिलाफ जहर घोलना नहीं, बल्कि मराठी को उसका सम्मान दिलाना है.”

भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दौरान पेंशन योजना में लगभग 200 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस पर आनंद दुबे ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. यदि आम आदमी पार्टी की सरकार में कोई भ्रष्टाचार या घोटाला हुआ है, तो उसकी जांच कराएं, यह आपका अधिकार है. बार-बार पुराने मामलों का सहारा लेकर आप अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते. आपको दिल्ली की जनता ने महिलाओं, माताओं और बहनों के लिए योजनाएं लाने और राजधानी को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

एएसएच/एबीएम