दानापुर, 12 मार्च . भाजपा विधान पार्षद (एमएलसी) अनामिका सिंह द्वारा बुधवार को दानापुर के एक हॉल में आयोजित होली मिलन समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए.
इस अवसर पर राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने बिहारवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति, समृद्धि और भाईचारे की कामना की.
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया. सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में होली के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में एकता तथा सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी होली को प्रेम, सौहार्द्र और आपसी भाईचारे का पर्व बताते हुए सभी से अपील की कि वे इसे मिल-जुलकर मनाएं. उन्होंने कहा कि होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह समाज में स्नेह और सामूहिकता का प्रतीक भी है.
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल ने मंगलवार को रात्रि भोज का आयोजन किया, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया था.
वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में पार्टी ने बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें पार्टी के सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश के सभी नेता और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर अबीर चढ़ाकर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं समेत बिहारवासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर जमकर रंग बरसे. चिराग पासवान भी रंगों में डूबे दिखे.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जीत की होली मनाएंगे. यह तो खुशियों के रंगों की शुरुआत है. असली होली इस बार हम लोग नवंबर में मनाएंगे, जब दोबारा एनडीए की बड़ी जीत होगी.”
–
एकेएस/एकेजे