झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही 55 लाख की अफीम के साथ एक अंतरराज्‍यीय तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद, 31 अगस्त . गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही लगभग 55 लाख रुपए की 2.160 किलोग्राम अफीम सहित एक अंतरराज्‍यीय तस्कर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया है कि क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा सर्विस रोड रेलवे स्टेशन मुरादनगर से झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही 2.160 किलोग्राम अफीम सहित एक अंतरराज्‍यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

तस्कर से बरामद 2.160 किलोग्राम अफीम की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लगभग 55 लाख रुपये है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल कुमार डांगी ने बताया कि वह झारखंड के चतरा जिला का रहने वाला है और 12वी पास है. वह गांव में खेतों में मजदूरी तथा ट्रैक्टर पर ड्राइवरी का काम करता था. आर्थिक तंगी के उसकी मुलाकात हजारीबाग चतरा झारखंंड के रहने वाले प्रीतम से हुई, जो उसके स्कूल का दोस्त था.

प्रीतम ने उससे कहा क‍ि अफीम को दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में ले जाकर देने पर प्रति चक्कर 20 हजार रुपये मिलेंगे. इस पर राहुल तैयार हो गया और एक दो बार किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पंजाब और हरियाणा आकर माल सप्लाई किया था.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद राहुल खुद झारखंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर में जाकर अफीम की तस्करी करने लगा. इस काम में उसको काफी फायदा होने लगा.

आरोपी ने बताया कि उसे अफीम की जितनी डिमांड मिलती है, उतना ही माल लेकर वह बस और ट्रेन से अलग-अलग रूट से आता है. जिस व्यक्ति को माल देना होता है, उससे डिलीवरी देने की जगह और टाइम वह पहले ही तय कर लेता है. जब वह माल लेकर चलता है तो किसी से सम्पर्क नहीं करता था.

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि कुछ समय से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अफीम की मांग बढ़ी है. यह काम वह एक साल से कर रहा है और कई बार माल पहुंचाया है.

पीकेटी/एकेएस