अमृतसर : हेरोइन के साथ गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र और पुलिस के बीच एनकाउंटर, आरोपी के पैर में लगी गोली

अमृतसर, 19 मार्च . अमृतसर में हाल ही में 8 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र के साथ पुलिस की बुधवार को मजीठा रोड पर मुठभेड़ हो गई. पुलिस आरोपी को ड्रग्स की और खेप की रिकवरी के लिए मजीठा रोड लेकर जा रही थी, तभी आरोपी ने पुलिस जवान से कार्बाइन छीनकर तान दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में उसे गोली मार दी. आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फिलहाल आरोपी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह पुष्टि की है कि इस एनकाउंटर में किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि धर्मेंद्र नामक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था, जिसके पास से 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी. पूछताछ के दौरान, जब उसे रिमांड पर लिया गया, तो उसने बताया कि उसने एक जगह पर ड्रग्स और हथियारों की एक और खेप छुपाई हुई है. इसके बाद पुलिस पार्टी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उस स्थान पर पहुंची. वहां औपचारिकताएं पूरी की जा रही थीं और खुदाई चल रही थी, तभी धर्मेंद्र ने मौके का फायदा उठाते हुए हेड कांस्टेबल विजय कुमार की सर्विस कार्बाइन छीन ली. इसके बाद इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने उसे चेतावनी देने के लिए हवा में गोली चलाई, लेकिन उसने चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया. इसके बाद इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जो उसके बाएं पैर में लगी. वह घायल हो गया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे एक गोली उसके बाएं पैर में लगी है.

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी ने जहां ड्रग्स और पिस्तौल छुपाने की बात कही थी, उसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि यह पूरा घटनाक्रम उसी दौरान घटित हो गया. हम दोबारा उसकी रिमांड लेंगे, जैसे ही वह इलाज के बाद बाहर आएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसके पीछे जो लोग हैं, उनकी तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. यह घटना बाईपास के पास ही हुई, जहां हम अभी खड़े हैं.

पीएसके/जीकेटी