दिल्ली : त्रिलोकपुरी में नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

New Delhi, 18 (सितंबर). दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित के चेहरे और सिर पर गहरी चोटें थीं. उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली Police को सूचना मिली थी कि त्रिलोकपुरी इलाके में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है. Police जब मौके पर पहुंची, तो एक नाबालिग को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. फिलहाल पीड़ित का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसी बीच, दिल्ली Police ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल Police आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

दूसरी ओर, पांडव नगर क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 18 सितंबर को रात लगभग 12:03 बजे, पांडव नगर Police स्टेशन को एनएच-24 मंगलम कट फ्लाईओवर पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. Police टीम, जिसमें पीएसआई आशीष तुशीर और constable दिनेश शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची.

जांच में पता चला कि घायलों को पहले ही एलबीएस अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. शिकायतकर्ता अमित कुमार, जो एक ऑटो चालक और पांडव नगर का निवासी है, ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास गाजीपुर की ओर जाते समय उसने मंगलम कट फ्लाईओवर से एक व्यक्ति को एनएच-24 सर्विस रोड पर गिरते देखा. संदेह है कि किसी अज्ञात भारी वाहन ने पीड़ित को टक्कर मारी, जिससे वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. अमित ने कुछ राहगीरों की मदद से घायल को अपने ऑटो में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

Police ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

डीसीएच/