एमी विर्क ने पंजाब में बाढ़ पीड़ित 200 घरों को लिया गोद, गुरु रंधावा-सोनू सूद ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

पंजाब, 1 सितंबर . पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. नदियों के उफान और लगातार बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए हैं. सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों के घर उजड़ गए हैं, फसलें तबाह और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मुश्किल घड़ी में जहां Government और राहत टीमें काम कर रही हैं. वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

पंजाबी Actor और गायक एमी विर्क ने इंस्टाग्राम पर बाढ़ प्रभावितों के लिए एक पोस्ट लिखी और मदद की पेशकश की. उन्होंने 200 घरों को गोद लेने का ऐलान किया है.

एमी विर्क ने पोस्ट में लिखा, “पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही देखकर दिल दुखता है. अपने लोगों को बिना छत के देखकर मैं पूरी तरह टूट गया हूं. उन्हें राहत देने के लिए एक छोटा सा प्रयास करने जा रहा हूं. हमारी टीम 200 घरों को गोद ले रही है, जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है.”

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आश्रय से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह आशा, सम्मान और फिर से शुरुआत करने की ताकत देने के बारे में है. आइए हम सभी मिलकर जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें.

लोकप्रिय पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा पहले ही बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पंजाब और बाढ़ से प्रभावित सभी राज्यों के लिए प्रार्थना. आइए हम हरसंभव मदद करें. मैं अपने इलाके डेरा बाबा नानक और अपने गांव धारोवाली के पास सहायता शिविर लगा रहा हूं.”

वहीं Bollywood स्टार सोनू सूद भी मदद के हाथ आगे आए हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं पंजाब के साथ हूं. इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है. हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेंगे. अगर आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया बेझिझक संदेश भेजें. हम आपकी हरसंभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.”

उन्होंने कहा कि पंजाब मेरी आत्मा है. चाहे सब कुछ चला जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा. हम पंजाबी हैं और हम हार नहीं मानते.”

जेपी/वीसी