अमृतसर, 22 अप्रैल . राज्यसभा सदस्य और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने मंगलवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उन्होंने तुंग ढाब नाले की सफाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. उन्होंने अमृतसर में कचरे और प्रदूषण की समस्या पर चिंता जताई और इसके समाधान के लिए सरकार, अधिकारियों, और शहरवासियों से एकजुट होने की अपील की.
संत सीचेवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पृथ्वी दिवस पर हरमंदिर साहिब में माथा टेकना और पर्यावरण की रक्षा का संदेश देना उनके लिए खास है. उन्होंने तुंग ढाब नाले की गंदगी पर चिंता जताते हुए कहा कि इसका गंदा पानी बीमारियां फैला सकता है. इसकी जांच के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रदूषण का स्रोत क्या है.
उन्होंने गुरु नानक देव जी के उपदेश “पवन गुरु, जल पिता, माता धरती” का जिक्र करते हुए स्वच्छ पानी और हवा की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने बूढ़ा नाला की सफाई कर उसे पीने योग्य बनाया था. अब तुंग ढाब नाले को भी स्वच्छ करने की योजना है, ताकि आसपास के लोगों को साफ पानी मिले. उन्होंने कहा कि गंदे नाले और कचरे के ढेर अमृतसर जैसे पवित्र शहर की छवि को खराब करते हैं और पर्यटकों को निराश करते हैं.
संत सीचेवाल ने अमृतसर में कचरे की समस्या पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मॉनिटरिंग कमेटी और सरकारी प्रयासों के बावजूद कचरे का ढेर कम नहीं हो रहा. शहर में बदबू और प्रदूषण से लोग परेशान हैं.
उन्होंने सरकार, विधायकों, और नागरिकों से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमृतसर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.
संत सीचेवाल ने जत्थेदार साहब द्वारा शुरू किए गए धर्म प्रचार आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि वह इसके लिए पूरी तरह समर्पित हैं.
उन्होंने पृथ्वी दिवस पर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और हवा, पानी, और धरती की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. इस मौके पर उन्होंने अमृतसर को और सुंदर बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया.
–
एसएचके/