नई दिल्ली, 28 फरवरी . कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पंजाब प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भूपेश बघेल शुक्रवार को अपने अमृतसर दौरे के पहले दिन सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे. इसके बाद वे जलियांवाला बाग, दुर्गियाना तीर्थ और वाल्मीकि तीर्थ पर भी दर्शन करेंगे और माथा टेकेंगे.
राजा वड़िंग ने आगे कहा कि भूपेश बघेल शनिवार को चंडीगढ़ जाएंगे, जहां वह कांग्रेस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले हमने अमृतसर में सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेका. हमारी कोशिश पंजाब में संगठन को मजबूत करने की है. हम अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और आगामी विधानसभा के मद्देनजर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे.
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार. जो श्रद्धा कर सेव दे, गुरु पार उतारण हार. आज अमृतसर में सिख धर्म के पवित्र तीर्थ गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब जी, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर अरदास की. ‘दरबार साहिब’ भारत के सर्वधर्म समभाव की परंपरा की अद्वितीय मिसाल है, इस पवित्र तीर्थ से मिलने वाले एकता और समानता के संदेश को हमें जन-जन तक पहुंचाना है.”
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी कोई भी टिप्पणी करने का अधिकार केवल पार्टी हाईकमान को है. संगठन में प्रदेश स्तर की नियुक्तियों पर फैसला केवल हाईकमान द्वारा लिया जाएगा. हम इस मामले में न तो कोई टिप्पणी करते हैं, न ही इसके लिए अधिकृत हैं. यह पूरी तरह से हाईकमान का विशेषाधिकार है.
–
एकेएस/एबीएम