अमृतसर पुलिस ने हथियार और हेरोइन की तस्करी के मामले में 12 को किया गिरफ्तार

अमृतसर, 3 जनवरी . पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस लगातार जोर लगा रही है. इसमें अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है.

अमृतसर कमिश्नरेट के अधीन थाना छेहरटा पुलिस ने दो महिलाओं सहित 12 लोगों को दो किलो 192 ग्राम हेरोइन और तीन पिस्तौल और 2,60,150 रुपये की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं इसके अलावा पुलिस ने एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंजीत सिंह उर्फ भोला अपने साथियों के साथ हेरोइन का कारोबार कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की और कुछ युवकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मंजीत सिंह उर्फ भोला, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, बबली, अमृतपाल सिंह अंशू, अनिकेत वर्मा, हर्षप्रीत सिंह उर्फ हरमन, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, लवप्रीत सिंह उर्फ जशन और मनदीप के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी सीमावर्ती रास्ते से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाते थे और सप्लाई किया करते थे. हेरोइन की खेप के साथ-साथ ऑटोमेटिक पिस्तौल भी कश्मीर से मंगाई जाती थी. फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

एकेएस/