प्रयागराज, 22 मई . अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करछना रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इस दौरान देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. करछना रेलवे स्टेशन को 9.8 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1,300 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसमें से 103 बनकर तैयार हैं. जिन्हें पीएम मोदी ने देश की जनता को समर्पित किया है. 103 में से 19 स्टेशन उत्तर प्रदेश के हैं. इसमें से एक स्टेशन करछना है, जिसे करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. अब यात्रियों को और भी बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. रेलवे की आज एक विकसित और बदली हुई तस्वीर जनता के सामने आई है.
प्रयागराज के स्थानीय निवासी विशाल ने कहा कि पहले लोगों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में परेशानी होती थी. अब सब सुविधाओं से लोगों में उत्साह है. नए विकसित करछना स्टेशन को देखकर मन खुश हो गया है. प्रधानमंत्री की सारी योजनाएं लोगों के हित में हैं.
स्थानीय महिला प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारा देश हर दिन तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए हम सब सरकार का बहुत आभार व्यक्त करते हैं. करछना अब पहले से अच्छा स्टेशन बन गया है. बैठने की अच्छी व्यवस्था और स्वच्छ पानी भी स्टेशन पर मिलने लगा है, शौचालय की व्यवस्था हो गई है. यह सब पहले नहीं था. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
एक अन्य महिला ने बताया कि इस योजना के तहत करछना स्टेशन का कायाकल्प किया गया है. स्टेशन अब साफ और स्वच्छ हो गया है. कई अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. सामान्य हॉल के साथ ही एसी वेटिंग हॉल की भी सुविधा दी गई है.
मोहम्मद कैफीन ने कहा कि हम सब बचपन से ही इस स्टेशन को देखते आ रहे हैं. बड़े शहरों के स्टेशन के मुकाबले यहां सुविधाओं का अभाव था. लेकिन, इस योजना ने करछना का कायाकल्प कर दिया है. इसके लिए पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद.
–
एएसएच/एबीएम