![]()
New Delhi, 18 नवंबर . आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की जोड़ी फैंस की पसंदीदा है.
दोनों की फिल्में और गाने बहुत पसंद किए जाते हैं और अब हिट जोड़ी का विवाह स्पेशल गीत रिलीज हो गया है, जो इतनी भावनाओं से भरा है कि फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया विवाह गीत ‘बिटिया पराई होली’ एक्ट्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गीत में ससुराल विदा होने से पहले एक लड़की की भावनाओं को दिखाया गया है कि कैसे अपने माता-पिता का प्यार-दुलार छोड़कर लड़की अपने पिया के घर जाने को मजबूर हो जाती है. गीत में आम्रपाली अपने माता-पिता से पूछती भी हैं कि आखिर लड़कियों को पराया क्यों किया जाता है और उनका असली घर कौन सा होता है. गीत के लिरिक्स इतने मार्मिक हैं कि सुनने के बाद दिल का पिघलना तय है.
आम्रपाली दुबे ने गीत के रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, “गाना आ चुका है, आम्रपाली दुबे आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कृपया देखें और अपना प्यार दें.” फैंस को विवाह गीत बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, “बहुत ही सुंदर सॉन्ग है. ऐसे ही आप भैया सॉन्ग निकालिए. बहुत ही मस्त सॉन्ग है और जोड़ी भी आप दोनों की एक साथ कमाल लगती है.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुपर डुपर गाना है, एक लड़की और उसके परिवार वालों के लिए बहुत इमोशनल गाना बनाया है.”
‘बिटिया पराई होली’ के लिरिक्स विकास चौहान ने लिखे हैं और गीत को अपनी आवाज इंदु सोनाली ने दी है. गीत को आज सुबह ही रिलीज किया गया है और अभी से गीत को social media पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इससे पहले आम्रपाली दुबे ने खुद फैंस को अपनी नई फिल्म ‘पियरी’ की जानकारी दी थी, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में शुरू की है. फिल्म को डायरेक्ट इश्तियाक शेख बंटी कर रहे हैं. ‘पियरी’ से आम्रपाली का सिंपल और सोबर लुक भी रिवील हो चुका है. फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, आम्रपाली ‘टीवी वाली बीवी’ और ‘चीख’ में दिखने वाली हैं. फिल्म ‘चीख’ में एक्ट्रेस निरहुआ के साथ दिखेंगी, जिसमें वे एक Police अफसर का रोल प्ले कर रहे हैं.
–
पीएस/एएस