अमिताभ बच्चन हुए युवा एक्टर्स के मुरीद, बोले- ‘इनकी मेहनत है काबिले तारीफ’

Mumbai , 29 जुलाई .अमिताभ बच्चन ने हाल ही में युवा कलाकारों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि आज के नए अभिनेता अपने किरदारों के लिए बहुत मेहनत और तैयारी करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि किस तरह से आजकल के कलाकार अपने रोल के लिए ‘प्रेप’ (तैयारी) शब्द का इस्तेमाल करते हैं. वे जिस तरह से अपने काम के प्रति समर्पण और आदर दिखाते हैं, उससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने बताया कि उनके अपने समय में इस तरह की तैयारी या काम करने के तरीकों पर इतनी बातचीत नहीं होती थी.

बिग बी ने यह भी साझा किया कि उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम के साथ भी इस बारे में बात की और जानने की कोशिश की कि क्या वह भी इसी तरह की तैयारी कर सकते हैं.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम ने उनकी मदद की, और बिग बी के मुताबिक उन्होंने उसको पूरी ईमानदारी से कॉपी करने की कोशिश की.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जीवन में सीखने और तैयारी के महत्व को बहुत ही सरल और गहरे अंदाज में व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि ‘तैयारी’ एक ऐसी क्रिया है जो हमें किसी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार करती है. इस तैयारी से जो मिलता है, वह है ‘सीखना’.

अमिताभ ने बताया, “‘तैयारी’ एक क्रिया है, जो हमें किसी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए तैयार करती है, जिससे हम चीजों को ‘सीख’ पाते हैं. हमारा हर दिन हमें कुछ न कुछ नया सिखाता है. भले ही हमारा समय सीमित हो, लेकिन जीवन के हर क्षेत्र में सीखने के अवसर मौजूद हैं. ये अवसर एक उपहार की तरह हैं. मेरा मानना है कि हम इन अवसरों से कुछ सीख सकें और उसे अपने जीवन में आत्मसात कर लें, तो हमारा जीवन संतुष्टि और शांति की ओर बढ़ता रहेगा. यह संतुष्टि हमें एक ऐसी आत्मा देती है, जो खुशी और संतुलन से भरी होती है.“

एनएस/केआर