आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे अमित शाह

बेंगलुरु, 10 फरवरी . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, जहां वो पार्टी नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि शाह का यह दौरा कई मायनों में खास हो जाता है, क्योंकि एक तरफ जहां आज वो आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के नामों की सूची पर अपनी मुहर लगाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ जेडीएस के साथ सीट बंटवारे के संदर्भ में भी अहम फैसला लेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाह मंदकल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को रात 10:50 मिनट पर पहुंचेंगे.

वहीं, रविवार को शाह चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर दर्शन करने जाएंगे, जहां वो भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

इसके बाद शाह सुत्तूर गांव में जाएंगे, जहां वो आदि-जगद्गुरु श्री शिवरात्रि शिवयोगिगला यात्रा महोत्सव में हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस महोत्सव का आयोजन प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय के सुत्तूर मठ द्वारा की जाती है.

सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद शाह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक दोपहर 2:30 बजे होेने की संभावना है. ध्यान दें, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद यह शाह का पहला दौरा है.

एसएचके/