अमित शाह आज तमिलनाडु, राजस्थान व यूपी में भरेंगे हुंकार, तो जेपी नड्डा नागालैंड में करेंगे रैली

नई दिल्ली,13 अप्रैल . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे, तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नागालैंड में एनडीए गठबंधन की रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह अपने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन 11 बजे कन्याकुमारी में रोड शो करेंगे. इसके बाद वह राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां शाम 4 बजे अलवर लोकसभा में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अलवर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

तमिलनाडु और राजस्थान के बाद अमित शाह शनिवार शाम को ही उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचेंगे. नोएडा में वह शाम 6 बजे गौतमबुद्ध नगर से पार्टी उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को नागालैंड के दौरे पर रहेंगे. नड्डा नागालैंड में दोपहर 1:25 बजे के लगभग एनडीए गठबंधन की एक रैली को संबोधित करेंगे.

एसटीपी/