मुंबई, 12 जनवरी . स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के शिरडी में आज महाराष्ट्र बीजेपी का एक दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से बीजेपी के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं. अधिवेशन में 15,000 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.
अधिवेशन में महाराष्ट्र और देश के विभिन्न महापुरुषों की तस्वीरें भी लगाई गई हैं.
भाजपा विधायक अमित साटम ने से बताया, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान संविधान को लेकर कांग्रेस ने फेक नैरेटिव फैलाया था. कांग्रेस ने हर बार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया और चुनाव में उन्हें हराने का काम किया. हालांकि, जनता को कांग्रेस के फेक नैरेटिव के बारे में समझ आया और उन्होंने कांग्रेस को करारा जवाब दिया.”
उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के खंडित होने के सवाल पर कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदुस्तान की जनता के दिलों पर विराजमान हैं. उनके आदर्शों के अनुसार ही पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है. जबकि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विकास हुआ है.”
अमित साटम ने महाविकास अघाड़ी में फूट के सवाल पर कहा, “उनमें पहले से ही फूट पड़ी हुई है. वह कभी एक नहीं थे और विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था. वह लोग आपस में लड़ रहे थे. हालांकि, अब मुंबई की जनता ने महानगर पालिका के चुनाव में भाजपा का झंडा लहराने का निर्णय कर लिया है.”
वहीं, भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “मुझे लगता है कि बाबा साहेब के बनाए संविधान को कुछ लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान अलग तरीके से पेश किया और जनता को गुमराह करने का काम किया. हालांकि, महाराष्ट्र की जनता ने समझ लिया और उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान फेक नैरेटिव फैलाने वालों को सबक सिखाया.”
–
एफएम/केआर