जम्मू, 1 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Monday को अन्य स्थानों पर हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने से पहले बाढ़ के प्रभाव का आकलन करने के लिए जम्मू शहर में तवी पुल और बिक्रम चौक का दौरा किया.
तवी पुल और बिक्रम चौक पर बाढ़ के प्रभाव का आकलन करने के दौरान अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा, Chief Minister उमर अब्दुल्ला, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
हाल ही में आई बाढ़ के दौरान तवी पुल को भारी नुकसान पहुंचा. गृह मंत्री शाह ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बिक्रम चौक और अन्य आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के प्रभाव का भी आकलन किया.
अमित शाह Sunday शाम जम्मू पहुंचे, जहां उपGovernor मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, एनएचएआई, आईएमडी और कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी Sunday को जम्मू पहुंचे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh, पंजाब और उत्तराखंड में हाल की बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमें गठित करने की घोषणा की है.
गृह मंत्री शाह Pakistan के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ और सीमा चौकियों को हुए नुकसान की भी समीक्षा करेंगे.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह प्रभावित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की टीमें तैनात कर खोज, बचाव और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में मदद कर रही है.
मंत्रालय ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की परेशानियों को कम करने में जुटी है.
आईएमसीटी टीमें मौके पर स्थिति और राहत कार्यों का आकलन करेंगी. अमित शाह जम्मू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने और कुछ प्रभावित परिवारों से मिलने की संभावना है.
–
पीएसके