New Delhi, 4 जुलाई . देश के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश ने मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. Gujarat, Himachal Pradesh, Rajasthan , उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण आई आपदा ने जमकर तबाही मचाई है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Friday को Gujarat, Himachal Pradesh, Rajasthan , उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की. शाह ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर Gujarat, Himachal Pradesh, Rajasthan , उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की. जरूरतमंद लोगों के लिए इन राज्यों में एनडीआरएफ की पर्याप्त टीमें तैनात की गई हैं और जरूरत पड़ने पर और टीमें भेजी जा सकती हैं. केंद्र Government की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूरभाष के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम सहित राज्य के विभिन्न आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आश्वस्त किया कि केंद्र Government की आपातकालीन राहत एजेंसियों एनडीआरएफ/आईटीबीपी को तत्परता से तैनात किया जा रहा है, ताकि चारधाम यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.”
उन्होंने आगे कहा, “साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में भी उन्होंने आश्वासन दिया. केंद्रीय गृह मंत्री का इस संवेदनशील, सक्रिय और सहृदय नेतृत्व के लिए हार्दिक आभार.”
बता दें कि भारी बारिश के कारण सबसे अधिक Himachal Pradesh प्रभावित हुआ है. यहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है और कई लोग अचानक आई आपदा के बाद से लापता हैं.
–
एफएम/केआर