New Delhi, 16 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Prime Minister Narendra Modi से जुड़ा एक प्रेरणादायी प्रसंग साझा किया. उन्होंने ‘मोदी स्टोरी’ के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया कि संगठन में स्वयं से पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने की सीख उन्हें Prime Minister मोदी से मिली थी और यह शिक्षा आज उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है.
अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “राजकोट की यात्रा का वह प्रसंग, जब पीएम मोदी ने यह संवेदनशील सीख दी कि संगठन में स्वयं से पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना चाहिए. उनकी वह सीख आज मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है. विश्वास, अपनापन और समर्पण, यही संगठन की आत्मा है और यही मोदी जी की सबसे बड़ी शिक्षा है.”
वीडियो में अमित शाह को Prime Minister मोदी से जुड़ी एक पुरानी घटना बताते हुए सुना जा सकता है. अमित शाह ने बताया कि एक बार वह Ahmedabad से राजकोट की यात्रा कर रहे थे. रात के करीब साढ़े आठ बजे वे एक कार्यकर्ता के ढाबे पर रुके. पीएम मोदी ने वहां कुछ फल और हल्का भोजन किया, जबकि साथ गए लोगों ने पेट भरकर खाना खा लिया. शाह ने कहा कि उस समय उन्हें लगा कि पीएम मोदी ने भोजन किया ही नहीं, तो गाड़ी क्यों खड़ी रही, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा इसलिए हुआ ताकि वे कार्यकर्ता खा सकें.
इस घटना का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने बिना बोले भी कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सिखाया है. कार्यकर्ता जब देखता है कि उसका नेता उसके लिए चिंतित है, तो उसमें और अधिक समर्पण से काम करने का भाव जागता है.
अमित शाह ने बताया कि यह अनुभव उनके जीवन में भी गहराई से उतर गया है. उन्होंने कहा कि अब जब भी वह किसी कार्यकर्ता या सहयोगी के साथ रहते हैं, तो यह सोच हमेशा रहती है कि साथी को भोजन मिला या नहीं, उसे असुविधा तो नहीं हो रही.
–
पीएसके/एएस