भोपाल, 22 सितंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर दिये गए बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी का 56 इंच का सीना है, वहीं दुश्मन की छाती पर पैर रख सकते हैं. पीएम मोदी पाकिस्तान को यह समझाने गए थे कि मानवता की चाल चलोगे, तो बेटी की शादी की शुभकामनाएं और निकाह की शुभकामनाएं देने आ सकता हूं और दुश्मनी करोगे, तो खत्म कर दिए जाओगे.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, हम हिंदुस्तान का शौर्य हैं. हम हिंदुस्तान का सूरज हैं. पीएम नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की ताकत हैं. अमित शाह हिंदुस्तान विरोधियों को कुचलने का सामर्थ्य रखते हैं. हमने इसका नमूना सर्जिकल स्टाइक के दौरान देखा है. हमने दुश्मन के घर में घुसकर मारा. कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लाने की बात की है, इससे साफ हो गया कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की असली हमदर्द और आतंकवादियों को चहेती है. खड़गे साहब को सोच विचार कर बोलना चाहिए.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर पाकिस्तान के हितों से जुड़े होने का आरोप लगाया था. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को कहा कि, हम तो बिरयानी खाने पाकिस्तान नहीं गए थे. पाकिस्तान को हमने गले नहीं लगाया था. गले आपने लगाया और दोष हमे दे रहे हैं. उनकी मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ है.
देश में ट्रेन डिरेल करने की साजिश को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, देश में भारत विरोधी तत्व सक्रिय हैं, वे भारत को आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहते हैं. भारत की जीवन रेखा ट्रेन है. देश में प्रतिदिन करोड़ों लोग इससे यातायात करते हैं. देश विरोधी तत्व दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं, वो देश में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहते हैं. लेकिन ये बढ़ता हुआ भारत है, यह सशक्त भारत है. हमारे रेल कर्मचारी, रेलवे की फोर्स, जनता सब सजग और जागरूक हैं.
इस तरह का अपराध करने वालों पर हमारी पैनी नजर है. वो पकड़े भी जाएंगे और जेल में भी डाले जाएंगे. उनको सजा भी मिलेगी. कोई भी भारत की ट्रेन की रफ्तार और भारत की आर्थिक रफ्तार रोक नहीं सकता है.
–
एकेएस/