गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को अंतिम विदाई, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

New Delhi, 16 जून . Gujarat के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी को Monday देर शाम अंतिम विदाई दी गई. Ahmedabad विमान हादसे में 12 जून को उनका निधन हो गया था. रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजकोट पहुंचकर विजय रूपाणी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया.

अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज राजकोट में विजयभाई रूपाणी जी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विजयभाई संगठन से लेकर Government तक आजीवन विचारधारा के प्रति पूर्णतः समर्पित रहे. उनके जैसे अनुशासित और निष्ठावान साथी को खोना भाजपा परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है. वे हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे मन में जीवित रहेगी. सोमनाथ दादा से प्रार्थना करता हूं कि वे पुण्यात्मा को सद्गति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

उल्लेखनीय है कि Ahmedabad विमान हादसे के बाद Sunday दोपहर पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के डीएनए का मिलान किया गया था. विजय रूपाणी 12 जून को उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे, जो लंदन जाने के लिए टेकऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें चालक दल के 12 सदस्यों समेत 241 लोगों की जान चली गई थी. इनमें रूपाणी भी थे.

विजय रूपाणी के निधन पर Monday को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके हुए हैं. इस संबंध में Gujarat के मुख्य सचिव ने Sunday को एक आदेश जारी किया था. उन्होंने बताया था कि Gujarat के पूर्व Chief Minister विजयभाई रूपाणी के प्रति सम्मान के तौर पर Gujarat Government ने निर्णय लिया है कि 16 जून (Monday ) को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान Gujarat में सभी Governmentी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे.

पीएसके/एकेजे