New Delhi, 4 अगस्त . देश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर एक अहम संदेश दिया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने Prime Minister Narendra Modi की ओर से शुरू की गई इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस अभियान ने देशवासियों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
अमित शाह ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की जो पहल की गई थी, उसने देशवासियों को एकजुट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज यह अभियान जन-जन से जुड़ चुका है. प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना इस अभियान के माध्यम से साफ दिखाई दे रही है.”
गृह मंत्री ने विशेष रुप से युवाओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें.”
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी Monday को लोगों से हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की. मंत्रालय ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “15 अगस्त तक गर्व से जुड़ें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से!” मंत्रालय ने आगे कहा कि अपने घर पर तिरंगा फहराएं और आधिकारिक वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करें.”
Prime Minister मोदी ने 2022 ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की थी. इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रभक्ति और जुड़ाव की भावना को और मजबूत करना है. तब से लेकर अब तक लाखों लोग इस अभियान में जुड़ चुके हैं और अपने घरों, दुकानों, संस्थानों पर गर्व से तिरंगा फहरा रहे हैं.
–
पीएसके