![]()
समस्तीपुर, 29 अक्टूबर . केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के नेता अमित शाह Wednesday को एक बार फिर बिहार पहुंचे. उन्होंने समस्तीपुर के रोसड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव विधायक और मंत्री बनाने के लिए चुनाव नहीं है, बल्कि जंगलराज से मुक्ति के लिए चुनाव है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूँ. ऐसी ही भीड़ बिहार में हर जगह दिखाई पड़ती है. 14 तारीख को चुनाव का क्या परिणाम आएगा,ये मैं आपको आज ही बता देता हूं कि 14 तारीख को 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और एक बजते-बजते लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा और फिर से एक बार यहां पर एनडीए की Government बनने जा रही है.
उन्होंने समस्तीपुर को पूर्व Chief Minister जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली बताते हुए कहा कि लालू यादव और कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को India रत्न नहीं मिलने दिया था,. लेकिन 2024 में मोदी Government ने कर्पूरी ठाकुर को India रत्न देने का काम किया.
उन्होंने आगे कहा, “ये लोग कर्पूरी ठाकुर जी से जननायक की उपाधि भी छीनना चाहते हैं. लालू यादव कान खोलकर सुन लें, जब तक एनडीए है, कर्पूरी ठाकुर की जननायक की उपाधि को कोई छू भी नहीं सकता.”
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लालू यादव और राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग अपनी Government में विकास के कार्य भले ही नहीं किए हों, लेकिन भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कई घोटालों के नाम भी गिनाए.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को Chief Minister बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को Prime Minister बनाना चाहती हैं. लेकिन बिहार में ना Chief Minister का पद खाली है और न ही दिल्ली में Prime Minister का पद खाली है. बिहार में नीतीश कुमार Chief Minister हैं और दिल्ली में Narendra Modi Prime Minister हैं.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जिसे अपने पुत्रों की चिंता है, वे क्या बिहार की भलाई कर सकते हैं. उन्होंने महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि हमारे यहां एनडीए में पांचों दल, पांच पांडवों की तरह मिलजुलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
एनडीए बिहार को पीएम Narendra Modi का साथ मिला है, Chief Minister नीतीश कुमार का नेतृत्व मिला है, चिराग पासवान का युवा जोश भी हमारे साथ है, जीतन राम मांझी की पूरे जीवन की तपस्या हमारे साथ है और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव भी हमारे साथ है.
उन्होंने एनडीए Government की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार की नदियों पर पुल बनाना, कोसी की बाढ़ को रोकना, बाढ़ के पानी को किसान के खेत में पहुंचाना और हर गरीब का सम्मान करने का काम Narendra Modi और नीतीश कुमार ने किया है. इससे पहले उन्होंने दरभंगा में भी एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया.
–
एमएनपी/एएपी