जम्मू, 7 अप्रैल . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस की सराहनीय भूमिका को सराहा. शाह ने सोमवार को जम्मू राजभवन में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे.
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर की शांति और सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर पुलिस सराहनीय भूमिका निभा रही है. आज जम्मू राजभवन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर शहीदों के परिजनों से संवाद कर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे. जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित, शांत और स्थिर बनाने में अपना बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन करता हूं. वीर सुरक्षाकर्मियों के त्याग और बलिदान का देश सदा ऋणी रहेगा.”
इससे पहले अमित शाह ने एक्स पर कई पोस्ट की. अमित शाह ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीएसएफ के जवानों के साथ बॉर्डर आउटपोस्ट ‘विनय’ का दौरा किया. हमारे वीर जवान पूरी दृढ़ता के साथ सीमाओं की चौकसी कर रहे हैं और सीमा सुरक्षा को और भी मजबूत बना रहे हैं. देश की सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति हमारे जवानों का समर्पण वास्तव में अतुलनीय है.”
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक और पोस्ट में कहा, “आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्थित बीएसएफ कैंप में सैन्य उपकरणों का निरीक्षण किया. साथ ही, मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर प्रहरी विनय प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीमा सुरक्षा बल के वीर जवान राष्ट्र रक्षा के लिए भावी पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करते रहेंगे.”
इसके अलावा एक और पोस्ट में शाह ने कहा, “मोदी सरकार मजबूत, आधुनिक उपकरणों से लैस और सुविधासंपन्न सीमा सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. आज जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के जवानों से संवाद कर सीमा सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. महिला बैरकों, अंतरराष्ट्रीय सीमा बन्ध में जी प्लस वन टॉवरों, कंपोजिट सीमा चौकी और हाई मास्ट लाइट सुविधाओं के इन कार्यों से देश की सीमाएं और भी अधिक चाक-चौबंद होंगी. साथ ही, सीमा सुरक्षा में नारी शक्ति की भूमिका को और अधिक गति मिलेगी.”
–
एफजेड/