Saturday , 23 September 2023

अमित शाह ने भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी

नई दिल्ली, 27 अगस्त . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बर्मिंघम में आयोजित आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स-2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को रविवार को बधाई दी.

अमित शाह ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स-2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बधाई. उन्होंने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि हर उस भारतीय युवा की प्रेरणा में जगह बनाई है जो कुछ असाधारण हासिल करने का साहस करता है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.”

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर आईबीएसए विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

आरआर

Check Also

श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के खिलाफ संधि पर हस्ताक्षर कर भारत, पाकिस्तान दिया कड़ा संदेश : अधिकारी

कोलंबो, 21 सितंबर . श्रीलंका ने परमाणु हथियारों के निषेध पर संधि (टीपीएनडब्ल्यू) में शामिल …