अमित शाह का ऐलान, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाएंगे

नई दिल्ली, 26 अगस्त . केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्र सरकार पांच नए जिले बनाएगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से एक पोस्ट शेयर किया. अमित शाह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है.

अमित शाह ने पोस्ट के माध्यम से पांच नए जिलों के नाम भी बताए. जिसमें ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग शामिल हैं. अमित शाह ने कहा, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत कर लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि साल 2019 से पहले लद्दाख जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था. लेकिन, 2019 में परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर से अलग होकर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना. यहां दो जिले हैं, लेह और कारगिल.

साल 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया था. इस आर्टिकल के रहने से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था. लेकिन, लोकसभा, राज्यसभा में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर बांटा गया.

ज्ञात हो कि हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. यहां आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.

डीकेएम/