लालू यादव पर अमित मालवीय का हमला, बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का लगाया आरोप

New Delhi, 14 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है. मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू यादव की आलोचना की, जिसमें उन्होंने सामाजिक न्याय के दावों को लेकर राजद नेता की मंशा पर सवाल उठाए.

अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “लालू प्रसाद यादव, जो दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है. उनके जन्मदिन पर, बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, न सम्मान दिया और न ही छूना तक जरूरी समझा.”

उन्होंने आगे लिखा, “खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताने वालों को दलित समाज का वोट तो चाहिए, लेकिन उनके आराध्य पुरुष का अपमान करने से नहीं चूकते. जिस बाबा साहेब ने वंचितों को संविधान के जरिए न्याय दिलाया, आज उन्हीं को चरणों में गिरा देना, यह सिर्फ अपमान नहीं, एक मानसिकता का पर्दाफाश है.”

लालू यादव या राजद की ओर से इस आरोप पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन अमित मालवीय के इस बयान से बिहार में सियासी चर्चाओं का माहौल गर्म होने की उम्मीद है.

social media पर भी यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.

इस बीच लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का जश्न भी चर्चा में है. बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटा था, जिस पर राजनीति भी गर्मा गई थी. तलवार से केक काटने पर Union Minister जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर तल्ख टिप्पणी की. मांझी ने सवाल करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थे तो लाठी की राजनीति करते थे, अब तलवार से केक काटकर क्या संदेश देना चाहते हैं?

एकेएस/केआर