Wednesday , 29 March 2023

टीचर भर्ती के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश:सेंटर्स पर लगी कैंडिडेट्स की लाइनें, साढ़े आठ बजे तक एंट्री

अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सुबह से शहर की सड़कों पर रौनक नजर आने लगी. प्रदेश के कई जिलों से आए कैंडिडेट्स ने यहां परीक्षा दी. परीक्षा के लिए डॉ.भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कैंपस में कार-जीप और बसों की पार्किंग बनाई गई. वहीं शहर के सुखाड़िया सर्किल में एक तरफा ट्रेफिक व्यवस्था कर सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज, स्कूल और सेठ जीएल बिहाणी एसडी लॉ कॉलेज के तीन सेंटर्स पर कैंडिडेट्स के प्रवेश के लिए व्यवस्था की गई. शहर के मटका चौक के गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल कैंपस के सामने सुबह से स्टूडेंट्स जुटने लगे. सुबह साढ़े सात बजे से प्रवेश शुरू हुआ. सुबह साढ़े आठ बजे तक परिजन इन्हें सेंटर तक लेकर आते रहे. परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होनी थी. इससे एक घंटे पहले उन्हें सेंटर में गहन सुरक्षा जांच में से गुजरना पड़ा. सेंटर पर पुलिस कर्मियों और सेंटर के स्टाफ ने पूरी तलाशी के बाद इन्हें प्रवेश करवाया.

 

श्रीगंगानगर में एक सेंटर के बाहर स्टूडेंट्स.

जहां कैंडिडेट परीक्षा देने पहुंचे वहीं उनके परिजन बच्चों को संभालने और उनके बॉटल और बैग संभालने में जुट गए. इन सेंटर्स के सामने की तरफ कुछ दुकानदारों ने बैग और मोबाइल जमा करने का भी प्रबंध किया. जिन कैंडिडेट्स के साथ परिवार के लोग आए थे, उन्होंने अपने बच्चों, बॉटल और बैग को उनके हवाले किया और खुद परीक्षा देने के लिए गए.

परीक्षा की पहली पारी में 15020 और दूसरी पारी में 9757 कैंडिडेट रजिर्स्ड हैं. दोनों पारियों के लिए परीक्षा कंट्रोल रूम से दिशा निर्देश दिए गए. दूसरी दिन भी 37 सेंटर्स पर कैंडिडेट के लिए व्यवस्था की गई. परीक्षा के दौरान हर सेंटर के बाहर की तरफ पुलिसकर्मी सुरक्षाा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …